मैनपुरी- बिछवा विकासखंड सुल्तानगंज के गांव सिमरई निवासी नीरज चौहान के आवास पर नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल खाटू नरेश का जगराता कराया गया। जिसमें रात्रि में जमकर श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। आगरा से आए कलाकार सोनू कुमार ने तीन बांध धारी ओ बाबा । हारे का सहारा है यह बाबा श्याम हमारा है। रिंग्स के उसे मोड पर बाबा आएंगे दौड़कर। ध्वज उठा लो मौज बना लो चलो बाबा के द्वारा। के बाद अलीगढ़ से आए कलाकार रॉकी बाबा के सुंदर भजनों को सुनाया जिसमें सांवरिया कर लो परली पार। तेरे नैनों से नैना लड़े हैं बाबा श्याम तेरे दर पर हम खड़े हैं। हार नहीं होगी रार नहीं होगी बाबा तेरी रहमतों का दरिया सब पर बरसे। कानपुर से आई कलाकार रागिनी शर्मा शर्मा ने बाबा श्याम के सुंदर चरणों में अरदास लगाते हुए भजन और कीर्तन सुनाएं। भक्तों ने बड़ी-बड़ी से बाबा के दरबार में अपनी अरदास लगाई। बाबा श्याम हमारे हैं हम तोतुम्हारे हैं। लांगुरिया नेक पंप चला दे। भवानी कर गई भैया । श्याम जी करेंगे बेड़ा पार। इटावा से आई कलाकार अंजली मेरा दिल तुझपे कुर्मा मुरलिया वाले रे। खाटू खाटू आया हूं तेरे दर पर बाबा आया हूं और झोली खाली लाया हूं। जाओ मेरी मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ। हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है। जीतूंगा एक दिन तुझ पर भरोसा है। कार्यक्रम में नीरज चौहान चंद्रप्रकाश मिश्रा राजकुमार रामवीर केशव अनिल मंझले विप्पू चौहान प्रशांत देवू कृष्णा अबी भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।