अमानीगंज- अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) विकास खंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत खडसेपुर कृष्ण कुमार यादव की पुत्री कुमारी वर्तिका ने समूचे जिले का नाम रोशन किया है ग्रामीण क्षेत्रों में पली बढी वर्तिका ने गुरु के आशीर्वाद और अपनी कठिन लगन निष्ठा से लक्ष्य बनाकर यह मुकाम हासिल किया है । फिशरीज से वर्तिका ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि हासिल की है इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने अपने गुरु और माता-पिता को श्रेय दिया है प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में प्राप्त की है वर्तिका के अनुसार किसी भी डिग्री व नित्य नई ऊंचाई को प्राप्त करने में कठिन परिश्रम और पक्के इरादे के साथ लक्ष्य बनाकर उस पर कठिन परिश्रम करने की होती है सच्चे मन से लक्ष्य बनाकर यदि परिश्रम किया जाए तो हर सफलता हासिल की जा सकती है होनहार बिरवान केहोत चीकने पात* कुमारी वर्तिका के होनहार होने की ललक और झलक पहले से ही परिरक्षित होती थी जिसे इन्होंने कर दिखाया समाज को नई दिशा दिखाने वाले वर्तिका के माता-पिता कृष्ण कुमार यादव व सुदामा देवी बधाई के पात्र हैं इन्होंने बालक और बालिका में भेद न करके समानता का भाव दिखाया इससे समाज को एक शिक्षा मिलती है कि हमें भी बेटे और बेटियों में कोई अंतर न करके उन्हें सामानता का अधिकार दिया जाय कुमारी वर्तिका के कठिन परिश्रम त्याग और निष्ठा के द्वारा जो मुकाम हासिल किया इसे सुनकर जानकर क्षेत्र वासियों ईस्ट मित्रों नात रिश्तेदारों में खुशी का माहौल व्याप्त है और सभी ने व्हाट्सएप फेसबुक दूरभाष व घर आकरके बधाई ज्ञापित की है।
कुमारी वर्तिका ने बढ़ाया अयोध्या जिले का मान, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा फिशरीजसे से पीएचडी की प्राप्त की उपाधि
Sourceमंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत