अयोध्या। शराब के ठेके के बगल में कुएं में मिला युवक का शव। थाना पूराकलंदर के माधवपुर गांव का मामला। कई दिन पुराना लग रहा शव।मृतक की पहचान माधवपुर गांव के मजरे डिहवा निवासी आरटीओ विभाग के सेवानिवृत्त दीवान रघुबर दयाल के 37 वर्षीय बेटे राम जनक कोरी के रूप में हुई। जो चार दिन से लापता था।