मैनपुरी – कुंवर आर० सी० महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता अभियान पोस्टर प्रतियोगिता को समर्पित रहा, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से और पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और नारे भी लगाए तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य शेफाली यादव ने छात्रों को यातायात के नियमों से परिचित करवाया और सुरक्षित सड़क यात्रा के बारे में छात्राओं से जानकारियां साझा की। कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा जायसवाल ने प्रतियोगिता का आयोजन करवाया तथा छात्राओं से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें निर्धारित गति सीमा में ही वाहन को चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें एवं बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन की सवारी न करें ।इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कुंवर आर० सी० महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पोस्टर प्रतियोगिता के साथ संपन्न
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार