India Times 7

Homeअयोध्याकिसान कार्यालय पर किसानों को सरसों के बीज का वितरण किया गया

किसान कार्यालय पर किसानों को सरसों के बीज का वितरण किया गया

अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) अयोध्या जनपद के अमानीगंज ब्लॉक परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने दिए निशुल्क किट ब्लॉक परिसर अमानीगंज किसान कार्यालय पर किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने सरसों के बीज की किट को निशुल्क वितरण किया। किट पाकर किसान काफी खुश नजर आए।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से फसल का बीज किट वितरण कराया जा रहा है। लगभग सैकड़ो किट का वितरण किया गया और विकासखंड के सभी किसानों को मिलने तक वितरण जारी रहेगा।
मिल्कीपुर क्षेत्र के ब्लॉक परिसर अमानीगंज में किसान कार्यालय पर आज बृहस्पतिवार को क्षेत्र के दर्जनों एकत्रित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह व कृषि प्रभारी अर्जुन यादव द्वारा निशुल्क सरसों के बीज की किट वितरण की गई। इस दौरान सरसों के बीज की लगभग120 किट प्रमाणित किसानों को वितरण कर उन्हें बीज के बारे में बताया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार किसानों को बीज वितरण कर राहत पहुंचाने का काम कर रही है ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। इस दौरान किसान कार्यालय के कृषि प्रभारी अर्जुन यादव, अरविंद वर्मा TSE, उमरहर प्रधान अजीत सिंह, पूरे लाल खां प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप यादव अखिलेश कुमार अखिलेश कुमार पिंटू पांडे आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular