स्टेट ब्यूरो चीफ भूदेव सिंह प्रेमी
बदायूँ, ।थाना सिविल लाइन की मिशन शक्ति टीम ने त्वरित और साहसिक कदम उठाते हुए एक किशोरी की जान बचा ली, जो आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, शेखूपुर रेलवे फाटक के गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी कि एक किशोरी ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास कर रही है। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति टीम प्रभारी म0उ0नि0 ईशा तोमर, म0हे0का0 सुधा पाल और म0का0 वरूणा वर्मा मौके पर पहुंचीं और समय रहते किशोरी को सुरक्षित बचा लिया।पूछताछ में पता चला कि किशोरी अपने परिजनों से नाराज होकर जनपद कासगंज से बदायूँ आ गई थी और निराशा में आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम ने परिजनों को सूचना देकर थाना सिविल लाइन स्थित महिला मिशन शक्ति केंद्र पर बुलाया, जहां काउंसलिंग के बाद किशोरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने बदायूँ पुलिस और मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई व मानवीय व्यवहार की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।सोशल मीडिया सेल, जनपद बदायूँ