फूल-मालाओं और मिष्ठान से शिवभक्तों का सम्मान, सौहार्द का दिया संदेश
संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली। भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के घघोरा पिपरिया स्थित मॉडर्न विलेज शिव मंदिर से कावड़ यात्रा का शुभारंभ रविवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने यात्रा में शामिल सभी कांवड़ियों और शिवभक्तों का गर्मजोशी से फूल-मालाएं पहनाकर और मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया।शिव भक्तों ने “बम बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा शुरू की। इस दौरान माहौल पूरी तरह से भक्तिमय और उत्साह से भरा रहा। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सहभागिता की। कावड़ यात्रा के आयोजकों लाल यादव, रितेश यादव, प्रीतम सिंह, मुनेंद्र यादव और पिंटू गंगवार समेत सभी भक्तों को विधायक ने प्रेम और सौहार्द के साथ यात्रा सम्पन्न होने की शुभकामनाएं दीं।विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा, “भोलेनाथ के भक्तों की यह यात्रा मंगलमय हो, यही मेरी कामना है।”