रिपोर्ट संवाददाता ब्रजेश पाल
बरेली से गंगाजल लेने जा रहे जत्थे में मचा कोहराम, डेढ़ घंटे तक हाईवे पर लगी रही जाम बदायूं। कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार को बरेली-बदायूं हाईवे पर बड़ा बवाल देखने को मिला। उझानी थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के एक जत्थे का युवक अंकित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि अंकित अपने साथियों के साथ कछला घाट से गंगाजल लेने जा रहा था और रास्ते में आराम करते हुए हाईवे किनारे लेटा हुआ था।इसी दौरान दूसरे जत्थे की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। हादसे से नाराज़ कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग के हवाले कर दिया और चालक को पकड़कर पीट दिया। मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भीड़ से बचाया। इस दौरान मारपीट में छह से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जांच