India Times 7

Homeअयोध्याकरंट की चपेट में आने से 49 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत,...

करंट की चपेट में आने से 49 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, मायके में जामुन बीनते समय हादसा

मिल्कीपुर अयोध्या खंडासा थाना क्षेत्र के कंजी गांव में सोमवार को एक दुखद हादसे में 49 वर्षीय महिला सुषमा मिश्रा की करंट लगने से मौत हो गई। सुषमा, पत्नी राकेश कुमार मिश्रा, मूल रूप से भोला मऊ, थाना बाबा बाजार की निवासी थीं और अपने मायके कंजी गांव में पिता अभय राज मिश्रा के घर आई थीं। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।जानकारी के अनुसार, सुषमा अपने बेटे को खाना देने के बाद घर के सामने जामुन और आम के पेड़ से फल बीन रही थीं। इसी दौरान वह पास ही स्थित बिजली के खंभे से जुड़े अर्थ वायर के संपर्क में आ गईं। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खंडासा पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बिजली के खंभे और तारों की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।प्रभारी निरीक्षक खंडासा, संदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।सुषमा के परिवार में उनके पति राकेश कुमार मिश्रा, बेटा और अन्य परिजन हैं। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular