बरेली रिपोर्ट आकाश गुप्ता – कमिश्नर राज्य कर लखनऊ नितिन बंसल राज्य कर बिभाग बरेली के आगमन पर बरेली टैक्स बार एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी एवम सचिव शिव नरेश द्वारा उनका स्वागत किया गया l तथा एक ज्ञापन के दवारा GST से जुडी समस्याओं से अवगत कराया l कमिश्नर महोदय दवारा समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का आश्वासन दिया गया l