अयोध्या खाद माफियाओं पर टूटा एसडीएम विकास धर दुबे का कहर।एसी गाड़ी छोड़ बाइक से पहुंच गए कालाबाज़ारी पकड़ने।बिना लाव-लश्कर पहुँचे एसडीएम, दुकानदारों में मची खलबली।ओवररेटिंग पर एसडीएम का बड़ा एक्शन, दुकानदारों को दी चेतावनी।किसानों के साथ दुर्व्यवहार व शोषण पर होगी बड़ी कार्यवाही।ईमानदार अफसर में जाने जाते है एसडीएम विकास धर दुबे।जनता ने कहा ऐसा अफसर हर जिले में चाहिए।दरसल रूदौली तहसील क्षेत्र में खाद की काला बाजारी की मिली थी शिकायत।रूदौली में एसडीएम के ईमानदारी की हो रही चर्चा।