अयोध्या।एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर लगातार अपराधियों की खोल रहे हिस्ट्रीसीट। रौनाही थाने में दो अपराधियों को दुराचारी घोषित करते हुए खोली गई हिस्ट्रीसीट। रौनाही थाने के अपराधी एराज खान व दद्दन की खोली गई हिस्ट्रीसीट। एराज खान पर पांच व दद्दन पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे।