मैनपुरी। कुंवर आरसी महिला महाविद्यालय में आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, 3 यूपी बटालियन एनसीसी, मैनपुरी के सीओ कर्नल नीरज सिंह के दिशा निर्देशन चलाया गया। इस कार्यक्रम में रंगोली, कविता, भाषण और प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कैडिटस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रंगोली में पायल, हेमा, निशा, रियाना निगम, तनु, सोनम, प्रगति यादव ने उत्कृष्ठ कार्य किया। कविता पाठ मे प्रियांशी यादव, भाषण में रितु सिंह और प्रगति यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शेफाली यादव ने सभी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छता के बारे में बताया और एनसीसी की (एएनओ) लेफ्टिनेंट सविता ने सभी कैडेट्स को स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिज्ञाएं दिलवाई , उनके साथ कार्यक्रम में संजना श्रीवास्तव, नायब सूबेदार मुकेश कुमार और हवलदार राहुल तोमर उपस्थित रहे।