अयोध्या।एक बार फिर हुई खाकी शर्मसार। नाका पर इधर-उधर गिरता पड़ता नशे में टल्ली होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। नाका इलाके में स्थित एक शराब की दुकान पर वर्दी पहने होमगार्ड ने इतनी शराब पी थी वह टल्ली होकर इधर-उधर गिरता पड़ता नजर आया। स्थानीय कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। विनोद कुमार शर्मा निवासी मयाबाजार का बताया जा रहा है टल्ली होमगार्ड। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में थाना राम जन्मभूमि में तैनात है होमगार्ड। कल शाम का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।