मैनपुरी – जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उ.प्र. से जाने वाले हज आवेदकों का हज-2025 हेतु चयन हो चुका है, चयन होने की सूचना प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस के माध्यम से भेजी गयी है। उन्होने बताया कि प्रत्येक चयनित हज यात्री को प्रथम किस्त के रूप में रू. 1,30,300 दि. 21 अक्टूबर तक जमा करना होगा, धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप “हज सुविधा’ पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यू.पी.आई. के माध्यम से जमा करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त धनराशि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं. धनराशि जमा कर पे-इन-स्लिप, ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट (वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर), स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ.प्र. राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती दि. 23 अक्टूबर या उससे पूर्व जमा करना है, मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट जनपद स्तर पर सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मान्य होगा उन्होने बताया कि अन्य किस्तें, हवाई जहाज का किराया व अन्य व्ययों के निर्धारित होने पर अलग से सूचित किया जायेगा
उ.प्र. से जाने वाले हज आवेदकों का हुआ चयन
RELATED ARTICLES