India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशउड़ते ड्रोन से लोग हुए सहमे

उड़ते ड्रोन से लोग हुए सहमे

स्टेट हेड ब्यूरो चीफ: भूदेव प्रेमी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश रात में उड़ते ड्रोन से लोग हुए सहमे, असल में चल रहा है नदियों का सर्वे उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन देखे जा रहे हैं, जिससे कई जिलों में आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर रात में ड्रोन क्यों उड़ रहे हैं, और किस उद्देश्य से उनकी निगरानी की जा रही है।दरअसल, यह सर्वेक्षण भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने यूपी की प्रमुख नदियों की सटीक मैपिंग व भू-स्थानिक आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लिया है। यह सर्वे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की निगरानी में चल रहा है।इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि प्रशासन स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक कर सके और भ्रम की स्थिति पैदा न हो। सर्वेक्षण कार्य विशेष रूप से नदियों की चौड़ाई, गहराई, बहाव क्षेत्र व उसके आसपास के भू-क्षेत्रों की स्थिति को जानने के लिए किया जा रहा है।प्रशासन की अपील:लोगों से अपील की गई है कि वे ड्रोन देखकर घबराएं नहीं। यह कार्य किसी भी प्रकार की जासूसी या निगरानी से संबंधित नहीं है, बल्कि यह जल प्रबंधन और भविष्य की योजनाओं के लिए आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular