संवाददाता ब्रजेश पाल सिंह
बरेली,ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को लेकर जनपद बरेली में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से आज कैम्प कार्यालय से पुलिस बल की गूगल मीट (वर्चुअल) के माध्यम से ब्रीफिंग/मीटिंग की गई। इस बैठक में जनपदीय पुलिस बल को आगामी त्योहार के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:1. बकरीद पर लगाई गई ड्यूटियों पर समय से तैनाती सुनिश्चित की जाए और थाना क्षेत्रों में पोस्टर पार्टियां सक्रिय रहें।2. संवेदनशील इलाकों की निगरानी कैमरों और ड्रोन की मदद से की जाए।3. किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो और रिस्पॉन्स टाइम बेहतर बना रहे।4. दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, टियर गन, रबर गन आदि साथ में रखें जाएं।5. ड्यूटी व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों से वार्ता की गई।6. सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी निष्ठा व लगन के साथ ड्यूटी करें और ड्यूटी के दौरान अपना आचरण व व्यवहार उत्तम बनाए रखें।7. पुलिस बल को स्थानीय लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील करने के निर्देश भी दिए गए।इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहे।