मैनपुरी कुरावली में नगर के मोहल्ला क्षेत्र में मेडिकल और पैथलॉजी के शुभारम्भ पर पहुचे बीजेपी के नेता उदय चौहान। उद्धघाटन के मौके पर नगर से सैकड़ो की संख्या में लोगो ने की शिरकत। मैंनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र मोहल्ला पठानान हाई वे बाई पास पर सागर कुमार ने आस्था पैथलॉजी नामक रोग जांच केंद्र और मेडिकल स्टोर की शुरुआत किया। जिसके शुभारम्भ में मुख्य अथिति के रूप में बीजेपी नेता उदय चौहान ने फीता काटा। इस मौके पर सैकड़ो की तादात में लोगो ने शिरकत की और सागर को शुभकामनाएं दी। तो वही सागर कुमार ने बताया कि आस्था पैथलॉजी पर लोगो की दिल से सेवा की जाएगी। मुनासिप पैसों में जांच और दवाओं की क्वालटी सस्ते रेटो पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद वहां आए सभी सम्मानित नगरवासियों को मिष्ठान वितरित कराया। इस अवसर पर बीजेपी नेता उदय चौहान, कुलदीप चौहान, मनोज कश्यप, सागर कश्यप, अजय कुशवाहा, अजय कश्यप, प्रदीप कुमार (प्रवक्ता), विहान कश्यप, गोपाल ठाकुर, सलीम मुनीरी, अर्जुन चक, कुलदीप ठाकुर, डॉ राज नौशाद, शीबू कश्यप, अजीत यादव व अन्य लोग रहे मौजूद।