मोनी सैनी की रिपोर्ट
हरिद्वार,,, कनखल थाना क्षेत्र स्थित पायलट बाबा आश्रम में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा आश्रम के आंतरिक मतभेद अब हिंसा में बदलता जा रहा है बुधवार देर रात आश्रम में एक संन्यासी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है कि बाबा के एक शिष्य को लाठी डंडों से पीटा गया जिसमें उसकी एक उंगली और हाथ में फैक्चर आ गया है पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जांच शुरू कर दी है ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्य हंस गिरी निवासी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात करीब 12:00 बजे वह अपने कमरे में थे तभी किरण गिरी और विनोद आनंद गिरी उर्फ़ ब्रह्म ब्रह्मानंद उनके कमरे के बाहर आकर दरवाजे पर लात मारते हुए गाली गलौज करने लगे दार की वजह से उन्होंने दरवा जा नहीं खोला कुछ देर बाद जब वह विनोद आनंद के कमरे में गाली गलौज का कारण पूछने गए तो वह पहले से ही कारण गिरि विनोद आनंद गिरी और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे आप है कि इस सभी ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया वे जमीन पर गिर पड़े जिसकी जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पिटा शोर सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुएफरार हो गये पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद एक-रे में पता चला कि उनके बाएं हाथ और एक उंगली में फैक्चर है जिस पर प्लास्टर चढ़ाया गया है थाना अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है आश्रम के भीतर लगाए लगातार बढ़ते विवाद से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है,,,,,