अयोध्या( ब्यूरो चीफ -फूलचन्द्र) जिले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में शहर अयोध्या के संत कबीर मठ जीयनपुर में आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम एवं शासन के मंशानुरूप राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25कनीगंज अयोध्या के चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा सराहनीय क़दम उठाते हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, चिकित्सा शिविर में रोगानुसार योगाभ्यास कराकर 740 मरीजों का परीक्षण करके, दवाईयां सहित उचित परामर्श दिया गया, चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में डाक्टर सतेन्द्र कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ नर्स किरन देवी,योग प्रशिक्षका महिमा उपाध्याय, स्वच्छक /चौकीदार श्यामू यादव सहित अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे,
आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा स्टाफ एवं अधिकारियों ने नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया
Sourceब्यूरो चीफ -फूलचन्द्र