रिपोर्ट जसवीर मौर्य
बरेली श्री कबीर पंथ मठ सेवा समिति बल्लिया समिति के सदस्यों द्वारा आनंदी चौका आरती व भंडारे का आयोजन किया गया श्री कबीर मठ बल्लिया के पुजारी पर्वत दास साहब महंत मंगलदास साहब के कर कमलों द्वारा इस आनंदी चौका आरती का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम दिवस में आनंदी चौका आरती तथा द्वितीय दिवस में कबीर पंथ मठ समिति के द्वारा विधि विधान से व संत महंतों के द्वारा प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी संत महंत व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे बता दें यह आयोजन सतलोक वासी महंत श्री जोगा दास साहिब की पावन स्मृति में किया गया इस पावन संत समागम कार्यक्रम का आयोजन श्री कबीर पंथ मठ सेवा समिति बाल्लिया के द्वारा किया गया,