रिपोर्ट भूदेव सिंह बदायूं
10 मार्च को विधानसभा घेराव की चेतावनी
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

बदायूं,: आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की ओर से जिलाध्यक्ष तमीम उद्दीन बाबू चौधरी के नेतृत्व में शहर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में हाल ही में मथुरा में हुई घटना और पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हुए हमले का जिक्र किया गया। तमीम उद्दीन बाबू चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार सामंतवादी ताकतें दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार कर रही हैं, लेकिन सरकार ऐसे मामलों को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इन घटनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही, जिससे दबे-कुचले वर्गों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। आजाद समाज पार्टी ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि ऐसे अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 10 मार्च को लखनऊ में विधानसभा के सामने बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।धरना प्रदर्शन ज्ञापन में मुख्य रूप से बरेली से चलकर आए प्रदेश संगठन सचिव प्रभारी बरेली मंडल संजीव सागर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भीम आर्मी अजय प्रधान, जिला प्रभारी समीर सागर , भीम आर्मी जिला संयोजक प्रताप सिंह उर्फ जेपी सागर रायसिंह सागर पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भीम आर्मी समस्त जिले पर विधानसभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे lधरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग उठाई।