मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र तहसील किशनी के गांव पदमनेर में बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से विधवा महिला मोरश्री पाल पत्नी रामशरन पाल की भैंस की मौत हो गई गरीब महिला मोरश्री पाल ने रात में बारिश के समय बिजली की तेज आवाज सुन कर बहार निकल कर देखा तो भैंस अचेत पड़ी थी बाद में पता चला कि आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मृत्यु हो गई गरीब महिला अपनी भैंस को मरा हुआ देखा तो कर बुरी तरह रोने लगी आवाज सुन कर आस पास के लोगों आ गई तो भैंस को देखा जी मृत्यु पड़ी थी आस पास पत्ते भी जले दिखाई दिए गरीब गरीब महिला अपना और अपने परिवार का भैंस से ही गुजारा करती थीं अब गरीब विधवा महिला के पास कोई दूसरा अपना परिवार का पेट पालने के लिए कोई दूसरा सहारा नहीं है गरीब महिला का रो रो कर बुरा हाल है