India Times 7

Homeअयोध्याअयोध्या में चल रहा है दशरथ पथ का निर्माण, दशरथ पथ का...

अयोध्या में चल रहा है दशरथ पथ का निर्माण, दशरथ पथ का स्वरूप निखारेंगी

अयोध्या।अयोध्या में चल रहा है दशरथ पथ का निर्माण, दशरथ पथ का स्वरूप निखारेंगी 15 हस्त और 15 शस्त्र मुद्राएं। दशरथपथ के डिवाइडर पर बनाए जाएंगे 6 फीट ऊंचे 30 पिलर। पिलर पर हस्त और शस्त्र मुद्रा की की जाएगी स्थापना। दशरथ पथ से गुजरने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं के लिए यह मुद्राएं होगी आकर्षण का केंद्र। धर्म पथ के पास NH 27 पर स्थित साकेत पेट्रोल पंप से होते हुए बिलव्हारि घाट तटबंध के समानांतर दशरथ समाधि होते हुए पूरा बाजार में अंबेडकरनगर हाईवे से जुड़ने वाले 15 किलोमीटर लंबे दशरथपथ का तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य। इसी पथ पर हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किष्किंधा वन की सौगात देते हुए त्रिवेणी वाटिका की की थी स्थापना। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दशरथ पथ को धर्मपथ की तर्ज पर भव्य स्वरूप देने की शुरू की तैयारी। टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी। हस्त और शस्त्र मुद्रा तैयार करने के लिए कलाकार का भी हुआ चयन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular