रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
नई दिल्ली। 7 अगस्त की रात दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ़ कुरैशी की पार्किंग विवाद के दौरान हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, रात लगभग 10 बजे आसिफ़ कुरैशी ने अपने घर के गेट के सामने खड़ी स्कूटर को हटाने के लिए कहा। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे आसिफ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से झगड़ा, धक्का-मुक्की और हमले का दृश्य दिख रहा है। फुटेज में आसिफ़ की पत्नी को भी बीच-बचाव करते देखा गया।फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-