India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशअपराध निरोधक कमेटी की बिल्सी थाना कमेटी गठित

अपराध निरोधक कमेटी की बिल्सी थाना कमेटी गठित

रिपोर्ट भूदेव सिंह प्रेमी

नितीश माहेश्वरी अध्यक्ष एवं ..उमेश चंद वार्ष्णेय . सचिव चुने गए

बदायूं। जिला अपराध निरोधक कमेटी के ज़िला प्रभारी मोहम्मद शमसुद्दीन शम्स के द्वारा नामित बिल्सी चुनाव अधिकारी डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी ने महेश बाल बिद्या इंटर कॉलेज बिल्सी में अपराध निरोधक कमेटी की बिल्सी थाना कमेटी जे किए कार्यकारणी का चुनाव संपन्न कराया। जिसमें लोकेंश बाबू वार्ष्णेय ने सहयोग प्रदान किया। चुनाव अधिकारी के अनुसार .नितीश माहेश्वरी …. को सर्वसम्मति से बिल्सी थाना कमेटी का अध्यक्ष,उमेश चंद वार्ष्णेय को सचिव, डॉ सासाद खान को उपाध्यक्ष, … हेमेंद्र सूर्यवंशी को कोषाध्यक्ष, .इमरान गाजी को कार्यालय प्रभारी शलभ सोमानी को मिडिया प्रभारी चुना गया। साथ ही नीरज कुमारी, शेषपाल शाक्य, भुवनेश कुमार, गफ्फार, उमेश सूर्यवंशी, नेमसिंह, शिशुपाल, पूरन सिंह, शकी आलम, सुमुन, एजादआदि को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी ने कहा कि सबसे पुरानी और मजबूत संस्था विगत कई वर्षों से जनपद में निष्क्रिय थी। परन्तु पिछले वर्ष से उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी ने बदायूं जनपद की जिम्मेदारी वरिष्ठ समाजसेवी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स को प्रभारी बनाकर सौंपी है तब से एक बार पुन: अनिक ने जनपद में अपनी खोई हुई पहचान बनाने का कार्य किया है। इसी क्रम में जनपद में थाना कमेटियों का गठन किया जा रहा है जिसका आरंभ आज बिल्सी थाना कमेटी के गठन से हुआ है। मुझे बिल्सी में गठन की जिम्मेदारी दी गई जो आप सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं।उन्होंने कहा कि हमें सक्रियता अपनाते हुए अच्छे आचरण एवं समाजसेवा की भावना से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना है। थाना स्तर कर छोटे मोटे झगड़ों का आपस में तस्फिया कराकर उन्हें आपसी समझौते के आधार पर निबटाना है वरना यही छोटे झगड़े आगे चलकर बड़ी घटना का रूप के लेते है। जिला संगठन मंत्री लोकेंश बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि बिल्सी में अपराध निरोधक कमेटी पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करेगी। और समय समय पर गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को अपराध निरोधिकरण के लिए जागरूक करेगी।इस मौके कर उपरोक्त बिल्सी थाना कमेटी मौजूद रहे।नव निर्वाचित अध्यक्ष। नितीश माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular