अज्ञात महिला का शव शारदा सहायक नहर में मिला,पुलिस जांच में जुटी
अयोध्या*कोतवाली रुदौली के गुलचप्पा ठोकर के पास मंगलवार की दोपहर शारदा सहायक नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर कोतवाल संजय मौर्य और भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नहर से महिला का शव बाहर निकाला। मृतका ने लाल रंग की लोअर और मेहंदी रंग की शर्ट पहनी थी। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दो-तीन दिन पुराना है। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।