मैनपुरी- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में आयोजित श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।नगर के मैरिज होम में आयोजित समारोह में अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।समारोह के मुख्य अतिथि पंकज सक्सेना राजस्व बिभाग उच्च अधिकारी उत्तर प्रदेश ने कहा कि समाज को एकता में बांधने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है।प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि जयंती समारोह के माध्यम से समाज के प्रतिभान बच्चो को मंच प्रदान किया ये एक अच्छी पहल है।राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ रमेश श्री वास्तव ने कहा कि श्री चित्रगुप्त वंशजों ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया।समय के साथ कायस्थ समाज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।मोहित श्रीवास्तव अध्यक्ष लखनऊ ने कहा कि कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली रहा देश की आजादी से लेकर सामाजिक क्षेत्र व राजनीति इतिहास में हमेशा कायस्थ समाज का योगदान रहा है।समापन समारोह में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण बेमनेवाल की स्मृति में आयोजन हुआ जिसमें बच्चो ने भगवान गणेश,शंकर श्री चित्रगुप्त महाराज जी सहित महापुरुषों के भेष ने मन मोह लिया।कार्यक्रम में मौजूद लोग डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना,राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, एंड० प्रवीण सक्सेना,प्रमोद सक्सेना,कार्यक्रम प्रभारी राजू रंगशाला, एंड० विकास नंदन कुलश्रेष्ठ, एंड० अमित जौहरी, रजत सक्सेना, एंड० हिमालय राज प्रधान, डॉ० हिमांशु सक्सेना,अजीत सक्सेना, एड० आयुष मुबार, एंड० निखिल कुदेशिया ,विनय गांधी,नितिन सक्सेना, डॉ आशा सक्सेना, कुसुमलता श्री वास्तव , गौरव कुलश्रेष्ठ,कन्हैया कुलश्रेष्ठ , मृदुल कुलश्रेष्ठ, गोपाल कुलश्रेष्ठ, सूर्यमोहन सक्सेना, अपूर्व जौहरी, विराज सक्सेना, हर्ष वर्धन सक्सेना, शिवा सक्सेना, सत्यम सक्सेना, गोपाल सक्सेना, प्रशांत सक्सेना,प्रशांत कुलश्रेष्ठ, हर्ष सक्सेना, मनोज सक्सेना आदि हज़ारो कायस्थ बंधुओं ने भाग लिया l
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में आयोजित श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार