India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव का बरेली दौरा कल, आज़म खां से मुलाकात कर बनाएंगे...

अखिलेश यादव का बरेली दौरा कल, आज़म खां से मुलाकात कर बनाएंगे आगे की रणनीति

रिपोर्ट ब्रजेश पाल सिंह

बरेली समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बरेली के दौरे पर रहेंगे। हालांकि उनके दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से अभी औपचारिक अनुमति नहीं मिली है, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव बरेली में पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे जिले की मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव हाल में घटी कुछ घटनाओं से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मिलने की भी कोशिश करेंगे।सूत्रों के मुताबिक, बरेली में संगठन से फीडबैक लेकर पार्टी की आगामी रणनीति तय की जाएगी। इसके बाद अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे, जहां वे सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खां से मुलाकात करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात सपा की आंतरिक रणनीति और आगामी चुनावी समीकरणों को नई दिशा दे सकती है।सपा प्रवक्ता नेहा यादव ने बताया कि अखिलेश यादव बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे निजी विमान से बरेली पहुंचेंगे, इसके बाद कार से रामपुर के लिए रवाना होंगे और शाम को लखनऊ लौटेंगे।नेहा यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा बरेली में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए सपा नेताओं को रोक रही है। सपा डेलिगेशन को बरेली आने से रोका गया और नेताओं को नजरबंद किया गया, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।”सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव का यह दौरा संगठन में नई ऊर्जा भरने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular