संवाददाता रिंकू यादव
बरेली फरीदपुर के रुरिया गांव में अंबेडकर प्रतिमा हटाने पर भारी आक्रोश, सपा ने दी आंदोलन की चेतावनीफरीदपुर तहसील के रुरिया गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित की जा रही प्रतिमा को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के विरोध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।इंडिया टाइम्स 7 न्यूज संवाददाता। फरीदपुर तहसील के रुरिया गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित की जा रही प्रतिमा को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के विरोध में ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप आज पार्टी के नेताओं के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।